

राव मुशर्रफ अली
राष्ट्रीय अध्यक्ष / संस्थापक
भारतीय किसान यूनियन संग्राम
(अराजनैतिक) में आपका स्वागत है।
भारतीय किसान यूनियन संग्राम (अराजनैतिक) की स्थापना राव मुशर्रफ अली जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) द्वारा 11 सितंबर 2021 को देहरादून, उत्तराखंड में की गई |
About Us
भारत के किसानों, मजदूरों एवं व्यापारियों की एक मजबूत और बुलंद आवाज जालिमों एवं उपद्रवी के खिलाफ लड़ना और मजलूमों की मदद करना। जालिम एवं उपद्रवी चाहे कितने ही ताकतवर व्यक्ति क्यों ना हो उनके सामने कमजोर एवं मजलूम लोगों को जिम्मेदारी के साथ न्याय दिलाने का कार्य करेंगे ।

Our Mission & Vission
By adhering to this vision and mission, we are committed to making a positive difference in the lives of the people we serve and building a brighter future for our society.

Labor Problem
हमारे देश में मजदूरों को उचित मजदूरी एवं शिक्षा स्वास्थ्य में इंश्योरेंस न मिलाना एक बड़ी दिक्कत का कारण है मजदूर मजदूरी करके अपना घर बड़ी मुश्किल से चला पाते हैं उसके बाद महंगी शिक्षा महंगी दवाइयां महंगे हॉस्पिटल इन सब ने उनका जीना दुश्वार कर रखा है इसमें सरकार को ध्यान देने की जरूरत है और इसकी लड़ाई हम लड़ते चले आ रहे हैं.

Businessman Problem
व्यापारियों का हमारे देश में बहुत उत्पीड़न हो रहा है पहले नोटबंदी की गई उसके बाद गलत तरीके से जीएसटी लागू कर दी गई इसलिए व्यापारियों का बिजनेस हमारे देश में चौपट होता जा रहा है ऊपर से ऑनलाइन शॉपिंग मॉल एवं ऑनलाइन डिलीवरी की वजह से हमारे व्यापारी भाई तबाह होते जा रहे हैं.

Kishan Problem
किसानों की समस्याएं किसानों की सबसे बड़ी समस्या उनकी फसलों का उचित दाम न मिलाना इसमें एसपी गारंटी एक बड़ा मुद्दा है
Become a Volunteer
जय जवान जय किसान सभी नए एवं पुराने पदाधिकारीयों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन आप सभी को अवगत कराना है यूनियन की वेबसाइट पर आप सभी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है कृपया सभी नए पुराने पदाधिकारी अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें और यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर लें.
Gallery








News Articles








किसान हित में ऐतिहासिक बैठक
राव मुशर्रफ अली जी की अगुवाई में किसान अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दलित आंदोलन के प्रमुख चेहरा और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण‘ जी भी विशेष रूप से शामिल हुए।
इस मुलाकात में किसान आंदोलन से जुड़ी गंभीर समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने एकजुट होकर किसानों की आवाज़ को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
👉 यह बैठक भारतीय किसान यूनियन संसंग्राम राजनीतिक की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो किसानों के हक और सम्मान की लड़ाई को और तीव्र गति प्रदान करेगा।

भारतीय किसान यूनियन संग्राम अराजनैतिक का
App आ गया है ।
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App
भारतीय किसान यूनियन संग्राम अराजनैतिक की प्रभावशाली पहल
कृषि मंत्री से मुलाकात: किसानों की आवाज़ सत्ता के दरबार तक पहुंची!भारतीय किसान यूनियन संग्राम राजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली जी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर जी से एक अहम मुलाकात की। इस विशेष अवसर पर किसानों की जमीनी समस्याएं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), फसल बीमा, और बिजली दरों जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।इस मुलाकात में किसान हित में कई मांग-पत्र प्रस्तुत किए गए और सरकार से तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई।
यह मुलाकात न केवल किसानों की समस्याओं को केंद्र में रखने का प्रतीक है, बल्कि संगठन की सशक्त नेतृत्व क्षमता का भी उदाहरण है।
यह कदम दर्शाता है कि भारतीय किसान यूनियन संग्राम राजनीतिक केवल आंदोलन नहीं, बल्कि समाधान की दिशा में भी सक्रिय रूप से प्रयासरत है।

