A strong and loud voice of the farmers, labourers and traders of India fighting against the oppressors and miscreants and helping the oppressed. No matter how powerful the oppressors and miscreants are, we will work responsibly to get justice for the weak and oppressed people in front of them. .
भारत के किसानों, मजदूरों एवं व्यापारियों की एक मजबूत और बुलंद आवाज जालिमों एवं उपद्रवी के खिलाफ लड़ना और मजलूमों की मदद करना। जालिम एवं उपद्रवी चाहे कितने ही ताकतवर व्यक्ति क्यों ना हो उनके सामने कमजोर एवं मजलूम लोगों को जिम्मेदारी के साथ न्याय दिलाने का कार्य करेंगे ।
हमारे देश में मजदूरों को उचित मजदूरी एवं शिक्षा स्वास्थ्य में इंश्योरेंस न मिलाना एक बड़ी दिक्कत का कारण है मजदूर मजदूरी करके अपना घर बड़ी मुश्किल से चला पाते हैं उसके बाद महंगी शिक्षा महंगी दवाइयां महंगे हॉस्पिटल इन सब ने उनका जीना दुश्वार कर रखा है इसमें सरकार को ध्यान देने की जरूरत है और इसकी लड़ाई हम लड़ते चले आ रहे हैं.
व्यापारियों का हमारे देश में बहुत उत्पीड़न हो रहा है पहले नोटबंदी की गई उसके बाद गलत तरीके से जीएसटी लागू कर दी गई इसलिए व्यापारियों का बिजनेस हमारे देश में चौपट होता जा रहा है ऊपर से ऑनलाइन शॉपिंग मॉल एवं ऑनलाइन डिलीवरी की वजह से हमारे व्यापारी भाई तबाह होते जा रहे हैं.
किसानों की समस्याएं किसानों की सबसे बड़ी समस्या उनकी फसलों का उचित दाम न मिलाना इसमें एसपी गारंटी एक बड़ा मुद्दा है
National President/ Founder
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App
जय जवान जय किसान सभी नए एवं पुराने पदाधिकारीयों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन आप सभी को अवगत कराना है यूनियन की वेबसाइट पर आप सभी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है कृपया सभी नए पुराने पदाधिकारी अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें और यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर लें.